बहीन गौशाला को मिला 5 लाख 42 हजार का अनुदान
city24news@हथीन
हथीन | गुरुवार को कान्हा गौशाला बहीन के प्रांगण में हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत चारा अनुदान वितरित किया। कान्हा गौशाला बहीन, त्रिवेणी गौशाला गहलब एवं जोधपुर गौशाला को चारा अनुदान के लिए 8 लाख 68 हजार 500 रूपए की धनराशि दी गई। बहीन गौशाला के लिए 5 लाख 42 हजार 250 रुपए, गहलब गौशाला के लिए 2 लाख 32 हजार 500 रुपए एवं जोधपुर गौशाला के लिए 93 हजार 750 रुपए का अनुदान स्वीकृत हुआ है। धनराशि के चैक भाजपा के स्थानीय विधायक प्रवीण डागर ने गौशाला संचालकों को सौंपे। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉक्टर चंद्रभान ने बताया कि जिला पलवल की 11 गौशालाएं विभाग के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड हैं। जिला की सभी 11 गौशालाओं को 32 लाख 88 हजार 750 रूपए का चारा अनुदान विभाग द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि चारा अनुदान वितरण समारोह में गौ सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र कुमार आर्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि राज्य सरकार गौ संवर्धन के लिए कार्य कर रही है। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर गौशालाओं के प्रबंधन से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बहीन के सरपंच विक्रम सिंह, सुमेर सिंह जेलदार, रामप्रसाद, देवी सिंह, नेतराम, गोपाल, गंगा लाल धमाका भी मौजूद रहे।