बल्लभगढ़ को मिला नया भव्य ऑडिटोरियम, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया लोकार्पण

0

समाचार गेट/ओम यादव
बल्लभगढ़
। आखिरकार राजा नाहर सिंह की नगरी को आज एक नए और आधुनिक ऑडिटोरियम मिल ही गया, जिसका भव्य लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के करकमलों द्वारा हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। यह ऑडिटोरियम लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इसमें करीब 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
इस विशेष अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, फरीदाबाद की महापौर प्रवीण जोशी, और विधायक धनेश अदलखा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बल्लभगढ़ के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने की।
लोकार्पण समारोह में नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, एसडीएम मयंक भारद्वाज, डीसीपी राजकुमार वालिया, और भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह समेत PWD और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस ऑडिटोरियम के निर्माण से शहरवासियों को अब बड़े सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए एक सुविधाजनक स्थान उपलब्ध हो गया है। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, पार्षदगण और भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed