बल्लभगढ़ के चुनाव में होगा सीधा मुकाबला

0
  • बार असोसिएशन सब डिवीजन बल्लभगढ़ के चुनाव में होगा सीधा मुकाबला
  • प्रधान और वरिष्ठ उप प्रधान के लिए होगा चुनाव

city24news@ब्यूरो

फरीदाबाद| बार असोसिएशन सब डिवीजन बल्लभगढ़ के चुनाव में प्रधान और वरिष्ठ उप प्रधान पद के लिए सीधा मुकाबला होगा। मंगलवार को नामांकन वापिसी के अंतिम दिन प्रधान और वरिष्ठ उपप्रधान के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। चुनाव को सर्वसम्मति से कराने के प्रयास हुए। मगर सहमति नहीं बन सकी। इन दोनों पदों के लिए 15 दिसंबर को पुरानी तहसील कंपाउंड में चुनाव होगा।

चुनाव अधिकारी एडवोकेट पुरुषोत्तम भारद्वाज व संजीव सिंह ने बताया कि बार असोसिएशन सब डिवीजन बल्लभगढ़ के चुनाव में प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें एडवोकेट विकास दलाल और एडवोकेट हेमलता शर्मा का नाम शामिल है। इसी प्रकार वरिष्ठ उप प्रधान पद के लिए एडवोकेट ज्ञान प्रकाश और राकेश कुमार के बीच चुनाव होगा। जबकि महासचिव, उपप्रधान, सह-सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक ही उम्मीदवार रह गए हैं। इसलिए इनका निर्विरोध चुना जाना तय है। महासचिव के लिए एडवोकेट उमा शंकर, उपप्रधान के लिए जफर इकबाल, सह-सचिव के लिए एडवोकेट अजित सिंह और कोषाध्यक्ष के लिए गजेंद्र सोलंकी नाम रह गए हैं। प्रधान पद के लिए विकास दलाल और हेमलता शर्मा ने प्रचार शुरू कर दिया है। दोनों के बीच सीधा मुकाबला है। इसी प्रकार वरिष्ठ उपप्रधान पद के लिए दोनों उम्मीदवों में भी कड़ा मुकाबला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *