बचीनी तक आयोजित की गई 6 किलोमीटर की मैराथन

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना-नारनौल मार्ग स्थित गांव कोका से बचीनी तक छह किलोमीटर तक मैराथन का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित 6 किलोमीटर की इस मैराथन में महेंद्रगढ एवं रेवाडी जिले के 17 साल से 30 साल तक के 60-70 युवाओं ने हिस्सा लिया। सुबह के समय आयोजित इस मैराथन के मुख्यातिथि पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेपी यादव थे। जिन्होेंने झंडी दिखाकर रवाना किया। युवाओं के साथ प्राथमिक चिकित्सा सहित एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। जेपी यादव ने कहा कि युवा नशे का त्याग कर अपनी उर्जा खेलों में लगाए। मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले युवाओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमोद कुमार शर्मा, मनमोहन सिंह,रजनीश चैधरी,वरुण कुमार, पवन कुमार, भूपेंद्र के अलावा विजेंद्र सिंह, सूरत सिंह व सावंत सिंह उपस्थित थे।