फ्रॉड व संदिग्ध कॉल तथा मैसेज आने पर तुरंत पुलिस को करें सूचित
सावधान ! घर बैठे पैसे कमाने का झांसा दे कर साइबर ठग आपकी वर्षों की कमाई पर फेर सकते हैं पानी
city24news@रोबिन माथुर
हथीन |पुलिस अधीक्षक नूंह ने आमजन के हित में विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए जिलावासियों को व्हाटसएप व ई-मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से पूरी तरह सावधान रहने की सलाह दी है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से कहा है कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा है कि आपकी थोड़ी सी चूक भी वर्षो की मेहनत की कमाई गवां सकती है इसलिए ई-मेल या वाट्सएप पर ऐसे लिंक पर क्लिक करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा अक्सर आमजन को घर बैठे लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर लेते है । इसलिए लोभ-लालच में आकर अपनी बैंक संबंधी डिटेल या अन्य प्रकार की जानकारी सांझा न करें और कहा कि सावधानी एवं सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है ।हैकर्स फर्जी मैसेज डालकर आपके बैंक से संबंधित अकाउंट को ब्लॉक करने की धमकी देकर आपकी बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर आपको ठगी का शिकार बना सकते है। फ्रॉड कॉल करने वाले व्यक्ति अक्सर 24 घंटे के अंदर बैकं खाता ब्लॉक करने का दबाव बनाकर बैंक से संबंधित जानकारी हासिल कर आमजन से ठग्गी करते है।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन को सलाह दी है कि उनके बैंक खाते को ब्लॉक करने संबंधित किसी प्रकार की कॉल, मैसेज या एसएमएस आता है तो किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें। इसके अतिरिक्त बताए गए नंबर पर कोई भी व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें। अगर बैंक खाता ब्लॉक होने संबंधित जानकारी हासिल करनी हो तो संबंधित बैंक द्वारा बताई गई ऑफिशियल कस्टमर केयर के नंबर पर ही वेरिफाई करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के फर्जी या असत्यापित लिंक को न खोलें और अज्ञात नंबरों द्वारा भेजे गए ओटीपी को सांझा करने से बचें क्योंकि इससे हैकर्स को आपकी निजी जानकारी हासिल हो सकती है, और कहा कि अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप की प्राईवेसी को सार्वजनिक ना करें। व्हाट्सएप पर कोई भी संदेश फार्वड करने से पहले संदेश की सत्यापना की जांच कर ले। किसी भी प्रकार के प्रलोभन मैसेज जैसे लाटरी, रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट के झांसे में आकर अपनी बैंक डिटेल व पहचान सांझा ना करें। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके अलावा अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन के साइबर हेल्पडेस्क पर भी इस बारे सूचना दी जा सकती है ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके।