फिरोजपुर झिरका में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण व यातायात अव्यवस्थाओं पर सख्त रुख
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | शहर में स्वच्छता, यातायात व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से एसडीएम लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में एक संयुक्त प्रशासनिक टीम द्वारा व्यापक स्तर पर निरीक्षण एवं कार्रवाई की गई। इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस एवं नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान जगबीर सिंह, थाना प्रबंधक सिटी फिरोजपुर झिरका, कृष्ण कुमार एएसआई सिटी थाना फिरोजपुर झिरका, राजेश महेता सचिव नगरपालिका फिरोजपुर झिरका, संजय जेई नगरपालिका फिरोजपुर झिरका तथा नवीन एसआई नगरपालिका फिरोजपुर झिरका की टीम ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शहर में गंदे नालों की सफाई व्यवस्था का गहन जायजा लिया गया तथा संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अम्बेडकर चौक, महाबीर मार्ग, बींवा रोड, रेस्ट हाउस रोड तथा दिल्ली-अलवर रोड सदर थाना फिरोजपुर झिरका के समीप अवैध पार्किंग, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, बिना वैध कागजात के वाहन एवं सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। मौके पर कई स्थानों से अतिक्रमण हटवाया गया तथा यातायात में बाधा बन रहे वाहनों को हटाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 17 वाहनों के चालान किए गए।
एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने स्पष्ट किया कि शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें, अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण से बचें तथा प्रशासन का सहयोग करें, ताकि शहर में सुचारू यातायात और बेहतर नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।
