फरीदाबाद का तिगांव क्षेत्र होगा योगमय

0

-24 कुण्डीय महायज्ञ के साथ हुआ योग प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन-
City24News/नरवीर यादव
फरीदाबाद
| आज भारत स्वाभिमान ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा नीमका,फरीदाबाद में आयोजित 15 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हो गया। नए योग शिक्षकों ने 24 कुण्डीय महायज्ञ में आहुति देकर योग के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।यज्ञ का संपादन वेद विदुषी दीदी निष्ठा आर्या जी,आचार्य जयपाल शास्त्री जी एवं अजीत कुमार जी ने कराया।मुख्य व्यवस्थापक भाई राजवीर नागर पूर्व सरपंच व उनकी टीम ने पगड़ी द्वारा सभी को सम्मानित किया। आचार्य जयपाल शास्त्री जी, डॉक्टर योगेन्द्र जी,रिंकू जी द्वारा नवयोग शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।इस अवसर पर भाई अजीत भाटी किसान जिला प्रभारी, डॉक्टर योगेन्द्र जी आयुष विभाग,भाई रिंकू जी,अनिल कपूर जी, गौरखनाथ जी,जगवीर नागर जी, हरिचंद जी, नवीन नागर जी,रामवीर नागर जी, बेगराज राज जी, प्रेमचंद जी,रफ़े सिंह जी,आकाश जी,प्रेम सिंह जी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *