फन कैंप द्वारा लाइफ स्किल डेवलपमेंट कैंप का किया आयोजन

0

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | समग्र शिक्षा अभियान के तहत फन कैंप द्वारा लाइफ स्किल डेवलपमेंट  कैंप राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मंडकोला में आयोजित किया गया। चौथे दिन कैंप में मुख्य वक्ता आचार्य राजेश ने कहा हमारे जीवन में स्वच्छता का बड़ा महत्व है। स्वच्छता से हम घर और घर के आसपास स्वच्छ कर सकते हैं। हमें भोजन से पहले हाथ पैर धोने चाहिए, साफ कपड़े पहने चाहिए और बाहर से आने पर हाथ पानी से धोने चाहिए। आचार्य राजेश ने कहा कि हमें फल सब्जियां का सेवन करने से पहले उन्हें अच्छे से साफ करना चाहिए, जिससे हानिकारक कीटाणु हमारे शरीर में प्रवेश न करें। उन्होंने कहा कि हम नियमित रूप से दाल फल सब्जियों का भरपूर मात्रा प्रयोग करेंगे तो हमारे शरीर में खून की कमी नहीं रहेगी। आचार्य राजेश ने बच्चों को बताया हमें इसके साथ तन मन और आत्मा को पवित्र पर स्वच्छ बनाना चाहिए। स्कूल के हेड मास्टर ने कहा कि यह कार्यक्रम 8 जनवरी से 12 जनवरी तक चल रहा है। इसमें एनीमिया, स्वच्छता, डाकघर की स्कीम, रेड क्रॉस, बागवानी, पर्यावरण, पानी का संरक्षण, बैंक की स्कीम और पैसा निकालना और पैसा जमा करना, बैंक खाता खोलना, जैविक कृषि आदि विषय है। जो बच्चों को अलग-अलग विशेषज्ञ द्वारा संपूर्ण जानकारी दी गई है। हेड मास्टर राजकुमार खटाना ने कहा कि पानी हमारे लिए अनमोल है, पानी बैंक की तरह काम करता है हमें पानी को व्यर्थ में गाड़ी धोने में, खुली टंकी से नहाने में बाहर, रास्ते में पानी को व्यर्थ नहीं  चलाना चाहिए जल ही जीवन है बात कही। आचार्य ने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ बनाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और जैविक कृषि के लिए हमें बिना रसायन की कृषि करनी चाहिए जिससे हम लंबी आयु प्राप्त कर सकते हैं। प्रकृति हमारे लिए अनमोल है हमारा जीवन भी अनमोल है प्रकृति हमारे लिए अमूल्य उपहार भी है हमें इसके महत्व को समझना चाहिए और हमें इसके संरक्षण के लिए संकल्पित होना चाहिए। राकेश शास्त्री ने कहा कि यह जीवन कौशल विकास शिविर है इसमें विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया है। इस अवसर पर राकेश शास्त्री, नथीराम महाबली, सुषमा हेल्थ डिपार्टमेंट, सुनीता देवी, राजबाला और गीता आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *