प्रो रेसलिंग लीग में पंजाब रॉयल्स को सपोर्ट देने आई ईशा देवल

0

-दूसरे दिन पंजाब रॉयल्स और हरियाणा थंडर्स के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
City24News/अनिल मोहनिया 

नूंह | प्रो रेसलिंग लीग (PWL) 2026 के दूसरे दिन पंजाब रॉयल्स और हरियाणा थंडर्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देवल पंजाब रॉयल्स के सपोर्ट में आई। उन्होंने कहा कि पंजाब रॉयल्स हमारे स्वर्गीय पिता धर्मेंद्र जी की टीम है इसलिए वे सपोर्ट में आई है। धर्मेंद्र जी इस टीम के शुरू से ही ब्रांड अम्बेस्टर थे। मैच में पहुंचने पर पंजाब रॉयल्स टीम के को ऑनर धर्मपाल राठी पहलवान ने ईशा देवल का हार्दिक स्वागत किया।  
इस हाईवोल्टेज मैच में हरियाणा थंडर्स ने 7–2 से जीत दर्ज की, लेकिन पंजाब रॉयल्स के खिलाड़ियों ने अंतिम तक हौसला नहीं छोड़ा।
दर्शकों के बीच बैठी हुई ईशा देवल ने हर अंक पर जोरदार तालियों से टीम को प्रोत्साहित किया और मैच के दौरान कई बार कैमरों में भी कैद हुईं। उनके साथ पंजाब रॉयल्स के को ऑनर धर्मपाल राठी पहलवान एवं पंजाब टीम के खिलाड़ी मौजूद थे।
मैच की शुरुआत से ही हरियाणा ने बढ़त बनाई; हालांकि पंजाब की तरफ से खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन थंडर्स ने अंत तक दबदबा बनाए रखा।
एशिरोव अशराफ ने 86 किलोग्राम मुकाबले में कड़ी मेहनत और रणनीति के साथ टारियेल गफरिंडाशविली को 6–5 से हराकर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। पंजाब की ओर से चंद्रमोहन ने 74 किग्रा मुकाबले में जीत जरूर दर्ज की, पर यह टीम के लिए एकमात्र सकारात्मक पल था।
हरियाणा की नेहा संगवान ने 57 किग्रा महिला मुकाबले में बेहतरीन तकनीकी कौशल दिखाते हुए पंजाब कप्तान रॉक्साना ज़सिना के खिलाफ 8–0 की जोरदार जीत दर्ज की। इस मैच में नेहा को “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब भी मिला।
76 किग्रा महिला मुकाबले में प्रिया मलिक और काजल धोचक के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच बराबरी पर था, पर अंत में प्रिया की तकनीक और साहस ने हरियाणा को जीत दिलाई।   लीग में प्रत्येक टीम का लक्ष्य अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाना है, ताकि सेमीफाइनल के लिए स्थान सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *