प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयोजित किए आधा दर्जन सेवा कार्य।

-नूंह कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त हुआ इक्कट्ठा।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75वें जन्मदिवस पर भाजपा ने जिले भर में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इन सभी कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पिंटू तथा सेवा पखवाड़े के जिले के संयोजक तथा जिले के मीडिया प्रभारी जतिन बुसरी ने मुख्य रूप से भाग लिया । जिले में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रुप में मना रही भाजपा ने बुधवार को जिले में 7 सेवा कार्य आयोजित किए ।
श्रमिकों को सम्मान से की शुरुआत: पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रमिक विभाग के साथ मिलकर जिले के 6 खंडों में करीब 1200 श्रमिकों का सम्मान समारोह आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में श्रमिकों को मिठाई खिलाई तथा केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी भी दी गई ।
स्वच्छता अभियान चलाए: भाजपा कार्यकर्ताओं ने नूंह के बीवां गांव में जिला प्रशासन के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अलग से खंड स्तर पर भी स्वच्छता अभियान चलाए। स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक एवं जिला मीडिया प्रभारी जतिन बुसरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गलियों व नालियों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वास्थ्य शिविर आयोजित: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नलहड मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया, जिसमें करीब साढे़ सात सौ लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। पुनहाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी स्वास्थ्य जांच शिविर तथा प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में अटेली से पूर्व विधायक एवं सेवा पखवाड़े के कलस्टर प्रमुख सीताराम यादव मुख्यातिथी के रुप में शामिल हुए।
रक्तदान महादान: भाजपा के झिर कमल कार्यालय नूंह में रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेते हुए 101 यूनिट रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त उजीना गांव में भी मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस पर 75 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर के जिला संयोजक तथा 40वीं बार रक्तदान कर रहे जिला सचिव दिनेश नागपाल ने बताया कि इससे पूर्व पुनहाना और खेड़ा-खलीलपुर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर सेवा का संदेश दिया गया है ।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं ने उत्साह व जोश के साथ भाग लिया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नाम से कार्यकर्ताओं के साथ आम-जनमानस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है । हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रधानमंत्री के नक्शेकदम पर चलकर प्रदेश के हित के लिए दिनरात एक किए हुए है। मेवात जैसे क्षेत्र से भले ही जनता ने एक भी विधायक भाजपा को ना दिया हो, लेकिन सैनी सरकार मेवात के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर जिले के सभी उपाध्यक्ष , सचिव , मण्डल अध्यक्ष सहित सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्यों में भाग लिया ।