प्रदेश सरकार खेलों व खिलाडिय़ों को बढावा देने के लिए पूरी तरह प्रयासरत

0
  • छितरोली में आयोजित बाबा धूनिगर की याद में आयोजित मेले में बोले
  • छितरोली से बहाला तथा धनौंदा लिंक मार्ग को पक्का करने की दी मंजूरी
  • ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ को लेकर गांव-गांव खोली व्यायामशालाएं:विधायक

city24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | सरकार खेलों और खिलाडिय़ों के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। खेल नर्सरी शुरू करने की दिशा में सरकार की ओर से अच्छे प्रयास किए हैं। ये विचार प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हलका विधायक सीताराम यादव की उपस्थिति में शनिवार को कनीना सब डिवीजन के गांव छितरोली में आयोजित बाबा धूनिगर मेले में कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों और खिलाडियों के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया। जिसमें सैंकडों युवाओं की ओर से पंजीकरण करवाया गया। 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने छितरोली से बहाला तथा धनौंदा लिंक मार्ग को पक्का करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि करीब 7 किलोमीटर लंबे दोनों मार्गों को शीघ्र ही पक्का किया जायेगा।

खंड स्तरीय खेल स्टेडियम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के चलते हरियाणा के खिलाडिय़ों ने औलंपिक, एशियाड सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। हरियाणा की ख्ेाल निती विश्वभर में श्रेष्ठ है। खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए उनका डाईट भत्ता बढाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के सभी हलकों में समान रूप से विकास कार्य करवाने को प्रतिबद्व है। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि सरकार ने युवाओं व ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ को लेकर व्यायामशलाएं खोली हैं। खेलों को बढावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। 14 जनवरी रविवार को मकर सक्रांति के अवसर पर बाबा धूनिगर की 75वीं स्मृति में विशाल धार्मिक मेले का आयोजन होगा। मेला कमेटी के वरिष्ठ सद्स्य सूबेदार सुखबीर सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से कुश्ति-कबड्डी हरियाणा स्टाईल शुरू होगी। 31 हजार रूपये तक की कुश्ति तथा 100 मीटर से 5 हजार मीटर तक की दौड़ भी कराई जायेगी। मेले में पंहुचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी प्रबंध किया गया है। इस मौके पर अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की भांजी एडवोकेट राजबाला, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जिला पार्षद अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार, पंचायत समिति प्रधान जयप्रकाश,सरपंच हरिओम,अजमेर दांगी, सोमबीर धनखड़ के अलावा नरेंद्र शास्त्री, बलवान सिंह, विनोद कुमार, निरीक्षक जगदीश प्रसाद,भागमल, सुभाष धनखड़, जगबीर सिंह, रामनिवास, कुलदीप सिंह,सुरेंद्र सिंह व ग्रामीण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *