पॉलिटेक्निक कॉलेज में वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन

0

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों का अहम रोल- डॉ प्रताप सिंह चेची 

city24news@रोबिन माथुर 

हथीन| राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मिंडकोला में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ  प्रधानाचार्य डॉ. प्रताप सिंह चेची ने फीता काटकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया।प्रधानाचार्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. प्रेसिडेंट स्पोर्ट अनूप सिंह यादव के नेतृत्व में संस्थान के वॉलीबॉल ग्राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की सभी ब्रांच की 6 टीमों ने भाग लिया और अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य संस्थान में अच्छे खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है और उन्हें आगे ले जाना है। इसलिए उन्होंने सभी विद्यार्थियों को खेलने के लिए प्रोत्साहन किया जिससे संस्थान के छात्रों ने उक्त खेल में बढ़-चढ़कर व उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है  खेलों से ना केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास में भी खेलों की अहम भूमिका होती है  इसलिए छात्रों को अपने जीवन में खेलों को आवश्यक रुप से अपनाना चाहिए और लाभ प्राप्त करना चाहिए। 

प्रतियोगिता मे पहला मैच सिविल और मैकेनिकल ब्रांच के बीच खेला गया जिसमें मैकेनिकल की टीम विजयी घोषित की गई। वही फाइनल मुकाबला मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के बीच खेला गया जिसने इलेक्ट्रिकल ब्रांच विजेता घोषित हुई और मैकेनिकल उपविजेता घोषित हुई। विजेता टीम मे यश, कविराज, शिव कुमार, अजय तेवतिया, ऋषिपाल, प्रदीप और प्रियांशु ने भाग लिया। वही उपविजेता टीम मे उमेश, इंदरवेश, निमित, नितिन, नितिन, कृष्ण और कपिल ने भाग लिया।फाइनल मुकाबले से पहले स्टाफ में टीचिंग और नॉनटीचिंग के बीच मैच खेला गया जिसमें नॉन टीचिंग की टीम को विजेता घोषित किया गया छात्रों ने उपरोक्त खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिससे छात्रों के मनोबल में वृद्धि हुई है।प्रधानाचार्य डॉ प्रताप सिंह चेची व साथ मे उपस्थित प्रेसिडेंट स्पोर्ट अनूप सिंह यादव, एचओडी कंप्यूटर मोहनलाल, कार्यालय उपाधीक्षक महेंद्र सिंह, बाबूलाल, रणधीर सिंह रावत, राहुल कौशिक, संदीप कुमार, आजाद सिंह, अंकित बल्हारा ने विजेता छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *