पे-ग्रेड फिक्स करने की मांग को लेकर पटवारी व कानूनगो की हडताल
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | वेतन सम्ंबधी मागों को लेकर बुधवार को पटवारी-कानूनगो की हड़ताल रही। जिसके चलते वे कार्यालय में हाजिर नहीं हुए वहीं उनकी ओर से कोई कार्य नहीं किया गया। कनीना में उनके कार्यालय सुने पड़े रहे। पटवार कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि हड़ताल के चलते पटवारखाना में भूमि रिकॉर्ड से जुड़े काम नहीं होगें। मागों को लेकर उनकी ओर से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। बता दे कि हरियाणा में पटवारी और कानूनगो की ओर से 3 जनवरी से हडताल की चेतावनी दी गई थी। जिसके चलते दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले ने 3 से 5 जनवरी तक हड़ताल का आह्वान किया गया है। पटवारी-कानूनगो इन दिनों में भूमि रिकॉर्ड से जुड़े कोई काम नहीं करेंगे। वेतन पे-ग्रेड की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। हड़ताल के दौरान भूमि की पैमाइश, नकल,इंतकाल, भूमि रिकार्ड, फसल की वैरिफिकेशन नहीं किए जाएगें। पटवारियों की हडताल के चलते ग्रामीण उनके कार्यालयों के चक्कर लगाने पर मजबूर रहे।