पृथला क्षेत्र का विकास करवाना ही मेरी प्राथमिकता : नयनपाल रावत

0
  • विधायक ने गांव जकोपुर में किया करोड़ों की सडक़ व रास्तों का शिलान्यास

city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने गांव जकोपुर में एक करोड़ 71 लाख की लागत से लधियापुर से जकोपुर तक बनने वाली सडक़ तथा लगभग 25  लाख से वीएजीवाई स्कीम के तहत बनने वाले रास्तों का शिलान्यास किया। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने बताया कि वर्षाे से इन कच्ची सडक़ों को बनवाए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी, लेकिन किसी ने इन सडक़ों को नहीं बनवाया, उन्होंने इन सडक़ों को बनवाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाई और आज इन सडक़ों का नवीनीकरण का कार्य शुरू हो रहा है और जल्द ही यह सडक़ें बनकर तैयार हो जाएगी और लोगों को राहत मिलेगी। श्री रावत ने कहा कि क्षेत्र की सभी सडक़ों का नवीनीकरण किया जा रहा है और जल्द ही सभी सडक़ें नए सिरे से बनकर तैयार हो जाएगी जिसके चलते लोगों को एक गांव से दूसरे गांव तक आने-जाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें आर्शीवाद देकर विधानसभा में भेजा था, उस विश्वास पर खरा उतरते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। श्री रावत ने कहा कि जब भी वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलते है, तब-तब उनके समक्ष क्षेत्र के विकास की बातें रखते है और मुख्यमंत्री भी उन्हें ग्रांटें देकर उनका हौंसला बढ़ाते है। नयनपाल रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दो सालों तक विकास का पहिया थम गया था, लेकिन पिछले एक साल के दौरान क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है और प्रत्येक गांव में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस अवसर पर अहसान सरपंच, रहीश खान, रहबर खान, दीन मोहम्मद, जकरिया नंबरदार, शाबुद्दीन, तौफिक, मोहन शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *