पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा – उपायुक्त अखिल पिलानी 

0

– जिला व उपमंडल स्तर पर मनाए जाएंगे गणतंत्र दिवस समारोह
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला व उपमंडल स्तर पर समारोह हर्षोल्लास, शांति एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग मुख्य अतिथि राष्टï्रीय ध्वज फहराने के साथ भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे औ जिलावासियों के नाम अपना शुभ संदेश देंगे। 

 उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह फिरोजपुर नमक स्थित परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन, नूंह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर जिलावासियों को अपना शुभ संदेश देंगे। इससे पहले वे शहीदी स्मारक पर जाकर शहीदों को भी नमन करेंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनमें पी.टी. प्रदर्शन एवं डंबल लेजियम में विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। हिन्दू विद्या निकेतन स्कूल के बच्चे योगासन विद म्यूजिक, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय उजीना के बच्चे भारत की गौरवगाथा गीत पर समूह नृत्य, जवाहर नवोदय विद्यालय बाई के बच्चे वंदे मातरम, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह-2 के विद्यार्थी पंजाबी गिद्दा, कंट्री ग्रामर स्कूल के बच्चे मेरा नंबर-1 हरियाणा गीत पर हरियाणवी समूह नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल नूंह के बच्चे सामूहिक नृत्य, हिन्दू विद्या निकेतन स्कूल के बच्चे देशभक्ति गीत पर तथा राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीसरू पुन्हाना के बच्चे सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की विकासात्मक योजनाओं पर झांकियां निकाली जाएंगी। 

 उन्होंने बताया कि फिरोजपुर झिरका में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय समारोह में जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार तावड़ू में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में फरीदाबाद की मेयर परवीन जोशी तथा उपमंडल पुन्हाना में आयोजित होने वाले समारोह में राज रानी, महापौर, गुरुग्राम मुख्य अतिथि के रूप में ध्वज फहराएंगी तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगी। उन्होंने बताया कि समारोह के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सुरक्षा, यातायात एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed