पुलिस पब्लिक खेल प्रतियोगिता का हथीन में किया आयोजन

0
  • पुलिस की खेल से जोड़ो अभियान से जुड़कर युवा नशा मुक्ति अभियान में दे रहे हैं सहयोग
  • नशा मुक्त समाज की स्थापना में पुलिस का करें सहयोग

city24news@रोबिन माथुर
हथीन| पुलिस पब्लिक खेल प्रतियोगिता का हथीन में आयोजन हुआ। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन में शनिवार को आयोजित की गई पब्लिक पुलिस खेल प्रतियोगिता में सभी समुदाय के खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर आईपीएस के द्वारा पूरे प्रदेश में युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित कर व उन्हें नशे से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जो इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के नेतृत्व में एडिशनल एसपी जसलीन कौर अभियान को लगातार सफल बनाने व अधिक से अधिक युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।खेल प्रतियोगिता मे लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में शीतल ने बाजी मारी। जबकि लड़कों की 100 मीटर की दौड़ में अभिषेक अव्वल रहे। वहीं वालीबाल प्रतियोगिता मानपुर गांव के खिलाडिय़ों के नाम रही। फाइनल में मानपुर ने रूपडाका गांव की टीम को हरा कर प्रथम स्थान हासिल किया। पुलिस विभाग की तरफ से कराई गई प्रतियोगिता का मकसद युवाओं में नशे व सामाजिक बुराईयों को दूर करके उनका ध्यान खेलों की तरफ आकर्षित करना है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर ने किया। जसलीन कौर व डीएसपी सुरेश भड़ाना ने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में शीतल ने 17 सेकेंड पूरा कर प्रथम स्थान पाया। वहीं दूसरे स्थान पर बोबी, तीसरे स्थान पर मुमताज, चौथे स्थान पर अंजली व वर्षा रही। लड़कों की 100 मीटर दौड़ अभिषेक ने 11 सेकेंड में पार कर ली। दूसरे स्थान पर सोहिल तथा तीसरे स्थान पर नवीन रहा। इससे पहले वालीबाल प्रतियोगिता का पहला मैच घर्रोट व रूपडाका के मध्य हुआ। जिसमें रूपडाका के जीत के साथ 21 प्वाइंट तथा घर्रोट के हार के साथ 11 प्वाइंट रहे। दूसरे मैच मानपुर व जरारी गांव के मध्य रहा। मानपुर ने जीत के साथ 21 तथा जरारी की टीम केवल पांच अंक ही बना पाई। वालीबाल का फाइनल मैच रूपडाका व मानपुर गांव के मध्य रहा है। जिसमें रूपडाका गांव की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। रुपडाका गांव की टीम केवल सात अंक अर्जित कर पाई, जबकि मानपुर ने 21 अंक हासिल किए। वहीं शाटपुट प्रतियोगिता में तरूनुम्म प्रथम, नेहा दूसरे तथा नंदनी तीसरे स्थान पर रही।  इनाम वितरण समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसीलन कौर ने कहा कि युवाओं को नशे की लत छोड़कर खेल व शिक्षा की तरफ ध्यान देना होगा। ताकि बेहतर समाज की स्थापना की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

इन्हें केवल तराशने की जरूरत है।एएसपी जसलीन कौर के द्वारा खिलाड़ियों को बताया कि समाज व राष्ट्रीय हित के लिए युवा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहे, नशा युवाओं का भविष्य व सामाजिक सम्मान को खत्म कर देता है। युवा खेलों से जुड़कर खुद भी नशे से दूर रहे वहीं अपने घर व समाज में भी नशा करने वालों को नशा न करने और नशे को  छुड़वाने के लिए प्रयास करें।एएसपी ने बतलाया कि वर्तमान में टेक्नोलॉजी के नए-नए अविष्कार होने के कारण साइबर अपराध के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने युवाओं से साइबर अपराधियों के द्वारा अपराध के तरीके अमल में लाए जाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वहीं युवाओं को साइबर अपराध से सतर्क रहने व साइबर अपराध से बचने की जानकारी गांव के बुजुर्ग व अन्य व्यक्तियों को को भी इसके बारे में जागरूक करने के लिए कहा।पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार भड़ाना ने कहा कि पुलिस विभाग ग्रामीण आंचल के गांवों में नशा मुक्ति अभियान के तहत खेल प्रतियोगिताएं कराकर नशे से दूर रहने का संदेश देगी। ऐसी प्रतियोगिताएं जिले के अन्य गांवों में भी कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए सभी अपना सहयोग करें। कार्यक्रम में मंच का संचालन रविद्र दीक्षित ने किया। इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष सुमित राजपूत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश चौधरी, हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार, उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर कुशल कुमार, नितिन सोनी, चंद्रसेन, विद्यालय के प्रिंसिपल के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *