पुलिस ने शराब ले जाते हुए तस्कर को भी किया गिरफ्तार

होडल की अपराध शाखा पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी में अवैध शराब ले जाते हुए 6 पेटी शराब सहित आरोपी तस्कर को भी किया गिरफ्तार
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल की अपराध शाखा पुलिस प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया की उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक स्विफ्ट गाड़ी में एक युवक अवैध शराब लेकर का रहा है। उन्होंने बताया की मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई ।

उनकी टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक मेहरचन्द के नेतृत्व में टीम थाना गदपुरी क्षेत्र अंतर्गत गदपुरी टोल पर मौजूद थी जहाँ उन्हें एक युवक जो अबैध शराब बेचने का काम करता है अपनी गाडी स्विफ्ट न0 HR-72-F-9698 मे फरीदाबाद से अबैध शराब ला रहा था और यह पलवल की तरफ आ रहा था। पुलिस टीम मौके पर नाकाबंदी कर तस्कर को धर दबोचा। स्विफ्ट गाड़ी नंबर HR-72-F-9698 की तलाशी में गाडी की डिगगी मे अंग्रेजी शराब की 5 पेटी एवं एक पेटी बियर कुल 6 पेटी शराब मिली,शराब के बारे आरोपी कोई लाईसेन्स परमिट पेश न कर सके । पूछताछ में आरोपी ने तस्करी में ठेका मालिक की भी संलिप्ता बताई गई । बरामदा शराब वा कार स्विफ्ट न. HR-72-F-9698 को पुलिस ने कब्जे लेकर आरोपीयों के खिलाफ थाना गदपुरी मे आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के निर्देश हैं की अवैध नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्सा नही जाएगा।