पुलिस ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर किया मामला दर्ज
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | उधारा सामान देना उस समय एक व्यक्ति को मंहगा पड़ गया, जब सामान लेने वाले व्यक्ति के दिए चैक बाउंस होने पर पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडि़त ने गृहमंत्री हरियाणा से इसकी लिखित शिकायत की तो होडल पुलिस ने चार साल बात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी जसवीर के अनुसार, जिला मुथरा (यूपी) मथुरा कोतवाली निवासी शिवनारायण गुप्ता ने पीजीपोर्टल पर दी शिकायत में कहा है कि उसने सिंतबर 2019 में बांके बिहारी ट्रेडर्स को बिल पर 17 हजार 990 रुपए के नमकीन के पैकेट बेचे थे। बांके बिहारी ट्रेडर्स के प्रोपिएटर अनिल तंवर नाम का व्यक्ति है। जिसने उससे नमकीन लेने के 15 दिन के अंदर पैसे देने का वायदा किया और दो चैक दे दिए। आरोपी ने जब पैसे नहीं दिए तो पीडि़त ने चैक बैंक में लगा दिए, लेकिन चैक बाउंस हो गए। जिसकी शिकायत पीडि़त ने होडल डीएसपी कार्यालय में की। डीएसपी ने दोनों को पूछताछ के लिए अपने कार्यायल में बुलाया तो आरोपी 15 दिन में पेमेंट करने का समय लेकर चला गया, लेकिन आज तक पेमेंट नहीं दी। उसके बाद जब पीडि़त डीएसपी होडल कार्यालय पहुंचा तो उन्होंने आरोपी को फोन पर सूचना देकर बुलाया, लेकिन आरोपी नहीं आया। पीडि़त ने जब आरोपी अनिल तंवर को फोन किया उसने नहीं उठाया, बल्कि उसके भाई अमित तंवर ने फोन उठाया और पैसे मांगने पर उसने गालियां देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीडि़त ने इसकी शिकायत गृहमंत्री अनिल बिज के पोर्टल पर की, जिसके बाद पुलिस ने अब चार साल बाद होडल पुलिस ने आरोपी अनिल तंवर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी से पीडि़त के पैसे दिलवा दिए जाऐंगे।