पुलिस ने पकड़ी लाखों रुपए की कीमत की शराब

0

पुलिस ने पकड़ी गई लाखों रुपए की कीमत की शराब को अशोका डिस्ट्रिलीज हथीन में किया नष्ट

city24news@रोबिन माथुर

हथीन| पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में थानों में पड़े माल मुकदमों का निपटारा करवा कर नष्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना चांदहट के निपटान मामलों की शराब को नष्ट किया गया है। यह कार्रवाई डीएसपी हेडक्वार्टर शाकिर हुसैन, एक्साईज इंस्पैक्टर सत्य कुमार एवं महेश कुमार कमेटी की देखरेख में हुई।

जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रबंधक थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जिस भी थाना का माल मुकदमा पेंडिंग है उन सभी का माननीय अदालत के माध्यम से निपटारा करवा कर माल मुकदमों को नष्ट करवाया जाए ताकि थानों की साफ-सफाई को भी दुरुस्त करवाया जा सके। इसी कड़ी में आज थाना चांदहट द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गई कुल 8059 बोतल, 24913 आधे, 46555 पव्वे, देशी एवं अंग्रेजी शराब व 2250 बोतल बीयर तथा 394.5 लीटर कच्ची शराब (लाहन) को अशोका डिस्ट्रिलीज हथीन में क्षतिग्रस्त किया गया है। ये निर्णय पुलिस कर्मचारियों की स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है। पुरानी शराब के कारण मालखाना में बदबू हो जाती है, वहीं मालखाना से अन्य माल मुकदमा निकालने में भी परेशानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *