पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

city24news@रोबिन माथुर
हथीन थाना पुलिस ने इंजन चोरी के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को खिल्लूका निवासी माहुन ने लिखित रूप में शिकायत की थी कि उसके खेत में लगे ट्यूबवेल के इंजन को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए और साथ में ही गुराकसर निवासी यूसुफ के ट्यूबवेल के इंजन के पार्ट्स भी चोरी हुए हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई। वहीं जांच अधिकारी एएसआई सुभाष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जयंती मोड हथीन से दो युवकों को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा इंजन के पार्ट्स बरामद किए गए। रिमांड अवधि पूरी होने के उपरांत दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।