पुलिस ने छापेमारी कर एनएच 152डी के समीप दो युवकोंं से स्मैक बरामद की
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एसपी नितीश अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों से 3.75 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस बारे में थाना इंचार्ज निरीक्षक रामनाथ ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी बूचावास के समीप पेट्रोलिंग पार्टी को स्मैक बेचने की सूचना मिली थी। युवक एचपी पेट्रोल पंप के रेस्ट एरिया में कार में सवार होकर नशीला पदार्थ बेच रहे थे। पुलिस ने नोटिस प्रक्रिया पूरी कर युवकों को काबू किया। जिनकी पहचान आनंद उर्फ मोनू उर्फ मान तथा शोकिन उर्फ लंबू वासी खेड़ी तलवाना थाना कनीना के रूप में हुई है। पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी ईटीओ राजबीर सिंह की उपस्थिति में उनकी तलासी ली तो उनके पास कागज की पुडिया मिली। जिसमें 3.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।