पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं व सट्टाखाईवाल को किया गिरफ्तार
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | पुलिस ने आप्रेशन आक्रमण अभियान चलाकर अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर अवैध शराब विक्रेताओं व सट्टाखाईवाल को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार हथीन एवीटी स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल कर्मवीर टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल बस स्टैंड चौक पलवल पर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि असावटा मोड पर एक अवैध असलहाधारी युवक सवारी के इंतजार में खडा है। जिसने काले रंग की गर्म जैकेट तथा काले रंग की जींस पहन रखी है। यदि रेड की जाए तो वह पकड़ में आ सकता है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल कर्मवीर ने स्टाफ की टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर उक्त युवक को काबू कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रशांत निवासी होडल बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित थाना कैंप पलवल में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ बहीन थाना पुलिस ने रूपनगर नाटौली से एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहताश निवासी रूपनगर नाटौली से 44 पव्वा मार्का मस्ताना बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ बहीन थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई गई है। इसके अतिरिक्त बहीन थाना पुलिस ने ही गुप्त सूचना के आधार पर आलीमेव गांव से एक व्यक्ति को सरेआम सट्टाखाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी रहीश निवासी बीसरू से 920 रूपए की सट्टा राशि व सट्टा पर्चा बरामद कर आरोपी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।