पुलिस टीम ने मुंडिया खेड़ा में छापेमारी कर साढे 13 बोतल अवैध शराब बरामद की
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर थाना पुलिस टीम ने मुंडिया खेड़ा गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति से साढे 13 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है। इस बारे में पुलिस के सहायक उप निरीक्षक किशोर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में नशे का व्यापार करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पंचायती प्लाट के समीप बने खोखे के पास दबिश दी। जहां एक व्यक्ति दिखाई दिया। उसके पास पेड़ की टहनियों को हटाकर देखा तो शराब की बोतलें दिखाई दी। जिनकी गिनती की गई तो साढे बोतल देशी शराब मार्का रसीला संतरा मिली। शराब बेचने के आरोपी व्यक्ति ने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ पप्पू वासी मुंडिया खेडा बताया। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया।
