पुलिस की सीआईए टीम ने बरामद किया अवैध शराब का जखीरा
- चंडीगढ-पंजाब से गुजरात ले जायी जा रही थी 352 पेटी अंग्रेजी शराब
- राजस्थान के दो व्यक्तियों सहित तेल टैंकर काबू,एसडीजेएम कोर्ट ने दोनों को भेजा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
city24news@ सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के रास्ते चंडीगढ-पंजाब
से गुजरात जा रही अवैध शराब के जखीरे को पुलिस
के विशेष दस्ते ने काबू करने में सफलता हासिल की है।
ये शराब तेल टैंकर में भरकर शुक्रवार रात्री
के समय ले जाई जा रही थी। जिसका पुलिस ने
भंडाफोड किया है। दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार
पर कनीना-महेंद्रगढ सड़क मार्ग एवं बूचावास के समीप से
गुजर रहे एनएच 152डी पर खेड़ी तलवाना के समीप
नाकाबंदी की। इसी दौरान गुजरात के न�बरों का एक
तेल का टैंकर आता दिखाई दिया,जिसके चालक ने पुलिस
का नाका लगा देखकर हाईवे के रैस्ट एरिया की
ओर बने सर्विस रोड़ की ओर टैंकर मोड़ दिया|
पुलिस दस्ते ने उसे रूकवा कर तलाशी ली तो टैंकर में
तेल की जगह अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की पेटियां
भरी हुई मिली। टैंकर में दो व्यक्ति सवार थे।
जिनकी पहचान देवाराम व जोगाराम वासी हेमा गुढा,
जिला साचौर राजस्थान के रूप में हुई। टैंकर में
बने तीन खानों से पुलिस ने मैकडोल,डिस्टलेरी,
रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज सहित विभिन्न मार्का की 352
पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस गिर�त में आए
जोगाराम व देवाराम ने बताया कि यह शराब उनके
मालिक के कहने पर चंडीगढ-पंजाब से भरकर गुजरात
ले जाई जा रही थी। जहां इसकी बिक्री की जानी थी।
पुलिस ने उनसे इस बारे कागजात मागें तो वे कोई
लाईसेंस एवं परमिट आदि पेश नहीं कर सके। पुलिस ने
तेल टैंकर समेत अवैध शराब को कब्जे में लेकर
विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में सीआईए के सब
इंस्पेक्टर अमरदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नितीश
अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम
दिया गया। अवैध शराब का कारोबार करने वाले
दोनों आरोपियों देवाराम व जोगाराम वासी
हेमा गुढा को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में शनिवार
को पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया। लेकिन
कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से उनकी
मोबाईल लोकेशन,शराब मालिक, टैंकर मालिक
की कुंडली खंगालेगी।