पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही
- नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ गांजा पत्ती सहित तस्करी में शामिल नाबालिक सहित दो तस्कर किए गिरफ्तार
- आरोपीयों से 2 किलो 325 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस लगातार नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा तस्करों पर अंकुश लगा रही है। इसी मुहीम मे
डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी उप निरीक्षक विकास कुमार की टीम मे तैनात सहायक उप निरीक्षक सिराजुद्दीन की टीम ने थाना शहर पलवल क्षेत्र अंतर्गत नजदीक सरकारी स्कूल नंबर 3 जैन्दीपुरा मोहल्ला पलवल से आरोपी तस्कर को 525 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
वहीं दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक सेल पलवल प्रभारी उप निरीक्षक तेजपाल सिंह की टीम में तैनात एस आई सहीद अहमद के नेतृत्व में टीम ने थाना कैंप पलवल क्षेत्र अंतर्गत नजदीक सरकारी स्कूल धोलागढ़ से एक नाबालिक आरोपी को नियमअनुसार मौका पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष तलाशी के दौरान 1 किलो 800 ग्राम गांजा मादक पदार्थ गांजा सहित काबू किया। दोनों मामलों में बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपीयों के खिलाफ संबंधित थाना शहर एवं कैंप पलवल में एनडीपीएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपीयों को संबंधित कोर्ट में आज पेश किया जाएगा।