पुलिस और खनन विभाग का भय दिखाकर पूर्व सरपंच करता था अवैध वसूली

0

पुलिस ने अवैध वसूली के आरोप में पूर्व सरपंच सहित चार होमगार्ड व दो एसपीओ को किया गिरफ्तार

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पत्थरों से भरे ओवरलोड वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक पूर्व सरपंच सहित दो एसपीओ और चार होमगार्ड को दबोचा है । कर्मचारियों को बर्खास्त करते हुए पुन्हाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बडेड गांव के रहने वाले एक पूर्व सरपंच पर मुख्य आरोप है कि वह नांगल राजस्थान से पत्थर ले जाने वाले ओवरलोड डंपर चालकों को पुलिस और खनन विभाग का भय दिखाकर अवैध वसूली करता था, जबकि खनन विभाग के दो कर्मचारियों समेत 4 होमगार्ड व 2 एसपीओ उसकी मदद करते थे। जिस पर नूंह पुलिस ने पूर्व सरपंच असलम निवासी बडेड, दो एसपीओ समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते शनिवार को एक टीम पुन्हाना थाना के अंतर्गत गस्त के दौरान मालहाका मोड पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि बड़ेड गांव के रहने वाले असलम नांगल राजस्थान से पत्थर ढोने वाले डंपरों चालकों को पुलिस और खनन विभाग का बिना बिल, लोड व ओवरलोड चालान का भय दिखाकर डोंडल नाके पर अवैध वसूली करता है। जिसे मौके पर दबिश देकर काबू किया जा सकता है। सबूत के तौर पर उसके मोबाइल में भी चालकों से संबंधित चैटिंग मिलेगी। सूचना के बाद पुन्हाना थाना के अंतर्गत चंदड़ाका चौकी पुलिस की एक टीम डोंडल नाके पर पहुंची, जहां खड़ा एक युवक पुलिस को देख तेज कदमों से चलने लगा जिसको पुलिस के जवानों ने काबू किया, जिसने पूछताछ में अपनी पहचान असलम पुत्र सरदार खान निवासी बड़ेड थाना पुन्हाना बताई। उसने पूछताछ के दौरान ओवरलोड वाहनों के चालकों से पुलिस और खनन विभाग के नाम पर अवैध वसूली करने का जुर्म स्वीकार किया, साथ ही बताया कि खनन विभाग के कर्मचारी रविंद्र और प्रेम समेत नाका डोण्डल पर तैनात एसपीओ व होमगार्ड भी इस अवैध वसूली में संलिप्त है। पुन्हाना थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी असलम को नियमानुसार कोर्ट में पेश कर 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं अवैध वसूली के इसी मामले में आरोपी एसपीओ इलियास व रविंदर, होमगार्ड बिसराम, फज्जर, जावेद और साकिर की भी गिरफ्तारी की गई है। उपरोक्त कर्मचारी अवैध वसूली करने वाले आरोपी के लिए गस्त दल व पुलिस की अन्य जानकारी देकर भी सहयोग करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *