पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार ने आर डब्ल्यू ए के सदस्यो के साथ सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को लेकर किया गोष्ठी का आयोजन
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने आज अपने कार्यालय में फरीदाबाद की विभिन्न RWAs के साथ सामाजिक मुददो व अन्य समस्याओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अभिमन्यु गोयत व RWA की तरफ से N.K गर्ग अध्यक्ष, A.S गुलाटी सेक्रेटरी, गजराज नगर उपाध्यक्ष Confederation of RWAs फरीदाबाद, सुबोध नागपाल सेक्टर-29, अजीत नंबरदार, नंबरदार एसोसिएशन, जोगिंदर बांगिया सेक्टर 16, नरेश सेक्टर 15-A, निशा सेक्टर-29 हाउसिंग बोर्ड, भोपाल सिंह सेक्टर-21 C, सत्यवीर दहिया सेक्टर-29, सिद्धार्थ सैनी सेक्टर-4 A, सतवीर शर्मा सेक्टर-9, , रणवीर चौधरी सेक्टर-9 मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय में फरीदाबाद की विभिन्न RWAs की तरफ से शहर में मार्किट व मण्डियों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस गस्त बढ़ाने, मार्किट व सडकों से अतिक्रमण हटाने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, मुम्बई एक्सप्रेस वे पर रॉंन्ग साइड चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने आदि विषयों पर निवारक कार्य करने के लिए आग्रह किया गया।
पुलिस आयुक्त महोदय ने विभिन्न RWAs की समस्या सुनकर आस्वस्त किया कि उनके द्वारा बतलाई गई समस्याओं पर कार्यवाही की जाएगी। राष्ट्रीय राज्य मार्ग के मुख्य बिन्दु व चौराहों पर जहां अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या रहती है वहां से यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है और राष्ट्रीय राज्य मार्ग को जाम मुक्त करने के लिए यातायात पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। मुम्बई एक्सप्रेस वे पर रॉंन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी। थाना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बजार/मार्किट में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गस्त बढाई जाएगी। जिस बारे सभी पुलिस उपायुक्त को निर्देशित किया जाएगा।
उन्होने आगे कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों को चिन्हित करके नाका बंदी की जा रही है। नाकाबंदी के दौरान दोपहिया/चोपहिया वाहनों को चलाने वाले शरारती तत्वों, खासकर नौजवानों की चेकिंग करके कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के बारे में विषेश ध्यान रखा जाएगा। संबंधित थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों से प्रत्येक माह में 2 बार अवश्य संपर्क करेगें।
इसके अलावा पुलिस आयुक्त महोदय ने यह भी कहा कि RWAs से संबंधित कार्य/समस्याओं के लिए सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय फरीदाबाद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। RWAs के सदस्य अपनी समस्याओं के लिए सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय से संपर्क कर सकते है।