पुराने सिक्के-नोट खरीदने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | हॉटस्पॉट ऑपरेशन के तहत नूंह पुलिस लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में साइबर क्राइम थाना नूंह की टीम ने एक बार फिर सफलता हासिल की है। पुलिस ने पुराने सिक्के और पुरानी करेंसी नोट खरीदने के नाम पर आमजन से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वारिस पुत्र जमील, नपीस पुत्र आस मोहम्मद और वाजिद पुत्र अहमद के रूप में हुई है। सभी आरोपी गांव दोरक्खी, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह के निवासी हैं।
उप निरीक्षक रामकिशन की अगुवाई में टीम को गुप्त सूचना मिली कि ये आरोपी फिरोजपुर झिरका-तिजारा रोड पर शाही ईदगाह के पास फर्जी सिम और फ्रॉड मोबाइल फोन के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को रंगे हाथों दबोच लिया।आरोपियों की तलाशी में कई मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें फर्जी सिम कार्ड लगे हुए थे। फोन चेक करने पर व्हाट्सएप और फेसबुक पर फेक अकाउंट मिले, जिनके प्रोफाइल नेम जैसे राज ग्यानी ओल्ड कोइन बॉयर कम्पनी,खान वारिस ,नपीस रॉक,विपिन गुप्ता, नटराज कम्पनी, आदि थे। इन अकाउंट्स से अनजान लोगों के साथ पुराने सिक्के और नोट खरीदने के नाम पर संदिग्ध चैटिंग और गैलरी में स्कैनर स्क्रीनशॉट व फोटोज मिले।
बरामद मोबाइल नंबरों को चेक करने पर कई ऑनलाइन शिकायतें मिलीं, जिनमें हजारों रुपये की ठगी के मामले दर्ज थे। कुछ सिम अन्य लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड थीं, जिन्हें आरोपी फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर रहे थे।आरोपियों के खिलाफ नूंह साइबर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की वारदात कबूल की है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि पुराने सिक्के या नोट बेचने के लालच में ऑनलाइन अजनबियों पर भरोसा न करें। किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या नजदीकी साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराएं। नूंह पुलिस साइबर अपराधों पर सख्ती से नकेल कस रही है।
