पुन्हाना बदली होने पर तहसीलदार को एसडीएम ने दी विदाई पार्टी

0

-एक-दूसरे स्थान पर बदली होना सर्विस प्रक्रिया का हिस्साःएसडीएम
City24news/अनिल मोहनिया
कनीना |बदली होना सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा है। कनीना एक अच्छी तहसील है जहां आमजन भाईचारे की भावना को अधिक महत्व देते हैं। ये बातें एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने शुक्रवार को तहसीलदार संजीव नागर की बदली होने पर कार्यालय में आयोजित विदाई पार्टी में कही। उन्हें करीब सवासाल पूर्व कनीना तहसीलदार के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। बीते समय हुए लोकसभा एवं विधानसभा के बाद नगरपालिका के चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके प्रयासों से शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराए गए। उन्होंने पद पर रहते हुए लंबित करीब 200 से अधिक केसों का निपटान किया। उनका स्थानांतरण पुन्हाना होने पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। उनके स्थान पर फरीदाबाद से पायल यादव सोमवार को तहसीलदार के रूप में ज्वाईन करेगीं। एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर कानूनगो उमेद सिंह जाखड, आरसी देवेंद्र सिंह, अधीक्षक अनिल कुमार, सतीश शर्मा,संजय कुमार, हरिकिशन, पटवारी प्रदीप कुमार, विक्रम सिंह, अनूप सुहाग, शमशेर सिंह, संजीत कुमार,मंजीत कुमार, महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश उपस्थित थे।
कनीना-बदली होने पर तहसीलदार संजीव नागर को स्मृति चिन्ह प्रदान करते एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *