पीओ स्टॉफ ने 18 साल से अधिक फरार चल रहे चार आरोपियों पर कसा शिकंजा
city24news@रोबिन माथुर
हथीन पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल डॉ अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। एसपी के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पीओ स्टॉफ के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पीओ स्टॉफ प्रभारी उप निरीक्षक प्रीतम सिंह की टीम ने सदर थाना पुलिस के वर्ष 2005 के दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट मामले में पीओ करार 4 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पीओ स्टॉफ प्रभारी उप निरीक्षक प्रीतम सिंह के अनुसार एसपी महोदया डॉ अंशु सिंगला द्वारा उन्हें जब से पीओ स्टॉफ प्रभारी का चार्ज दिया गया है तभी से ही उनके निर्देशानुसार उनकी टीम लगातार उद्घोषित/पीओ तथा बेल जंपर अपराधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। उनकी टीम ने थाना सदर पलवल में दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट के संबंध में दर्ज अभियोग संख्या 291/2005 धारा 323 406 498 ए 506 आईपीसी में लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे एक महिला सहित चार आरोपियों को मेवात नूह से उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया है जिन्हें आगामी कार्यवाही के लिए संबंधित थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले में थाना सदर पुलिस द्वारा नियमानुसार पुलिस कार्यवाही की जा रही है।