पीएम श्री रा०व०मा वि पाटखोरी में एनएसएस शिविर का शुभारंभ,
-छात्रों को मिला सेवा और अनुशासन का संदेश।
City24News/अनिल मोहनिया
खंड के गांव पाटखोरी स्थित विद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष शिविर का शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला कॉर्डिनेटर अशरफ खान ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत से की गई। इस अवसर पर एनएसएस के जिला संयोजक अशरफ खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि यह शिविर केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को समझने और उसकी सेवा करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि एनएसएस का मूल मंत्र “नॉट मी बट यू” हमें स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज के लिए कार्य करना सिखाता है। छात्रों से आह्वान किया गया कि वे इस शिविर के दौरान स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं।
प्रधानाचार्य परवीन सैनी ने
छात्र स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस से जुड़कर उन्हें नेतृत्व, सहयोग और आत्मविश्वास जैसे गुण विकसित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों से शिविर की गतिविधियों में पूरी निष्ठा और उत्साह से भाग लेने की अपील की। विद्यालय के प्रवक्ता नाजिम आजाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर ने अनुशासन के साथ सहभागिता करने वाले छात्रों का मानसिक विकास होता है, सिर्फ किताबें पढ़ लेने से छात्र परिपूर्ण नहीं हो सकते। इस अवसर पर विद्यालय एन एस एस प्रभारी पदम सिंह, राजीव मित्तल, एस एम सी प्रधान पदम सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने समाज सेवा की शपथ ली। शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारियों और विद्यालय प्रशासन ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
