पिता की स्मृति में लगाया रक्तदान शिविर

0

city24news@रोबिन माथुर
हथीन| जौहरखेडा के पूर्व सरपंच बिजेन्द्र डागर ने साई फ्लेक्स और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सहयोग से अपने पिता स्व. पदम सिंह डागर की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का संयोजन डागर परिवार के संजीव, राजीव , क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ जजपा नेता प्रवीण डूडी ने किया। प्रवीण डूडी ने रक्तमित्रो की प्रशंसा और सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं जो कि गलत है। रक्त दान करना एक उत्तम कार्य है।हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महिने में रक्तदान करना चाहिए। शिविर संयोजक बिजेन्द्र डागर और संजीव डागर ने सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए राष्ट्र हित मे हम सबको रक्तदान करना चाहिए। सभी लोगों को अपने विशेष दिनों जैसे जन्मदिन, शादी की वर्षगाँठ, आदि पर पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा जरुर लगाए औए साथ ही रक्तदान कर किसी अन्जान की जान बचाने का प्रयास जरुर करना चाहिए। राजीव डागर और विकास मित्तल  ने बताया कि शिविर में लगभग 60 लोगो ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से 45 रक्दाताओं ने रक्तदान किया।  सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में भीम सिंह टोकस, राजन तोमर , गीता तोमर, रतनवती, तनवी डागर, सतपाल डागर, जगत सिंह डागर, भारत डागर, रितिषा, विराज, कुणाल तोमर, दीपक शर्मा, रुपेन्द्र, इन्नुस, ईदी,  रवि मिश्रा,डाक्टर नरेश डागर, नेपाल सिंह,संजीव, टिंकु,पुजा, भुषण, मनोज, बबली, ललीता, रुद्र नारायण , विकल्प आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *