पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस शिविर का समापन
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार विक्रम सिंह, उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्दर्शन एवं सचिव बिजेन्द्र सोरौत की देख-रेख में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी 3 फरीदाबाद, के प्रांगण में दिनांक 11 नवंबर से 15 नवंबर तक जूनियर रैड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । शिविर निदेशक इशांक कौशिक ने पांच दिवसीय विद्यालय स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस कार्यक्रम की अंतिम दिन रूपरेखा स्पष्ट की तथा विभिन्न विद्यालय से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
दर्शन भाटिया और एम सी धीमान, प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता, रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद के द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी जिसमे उनके द्वारा प्रतिभागियों को चोट लगने पर पट्टी करने में बारे बताया गया कि पट्टी को ढकें ड्रेसिंग के ऊपर तथा घाव के चारों ओर रोलर गौज या कपड़े की पट्टियाँ कई बार लपेटें। पट्टी को ड्रेसिंग के दोनों ओर से कम से कम एक इंच आगे तक फैलाएं। पट्टी को इतना कसकर न लपेटें कि स्वस्थ ऊतकों में रक्त प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो तथा डूबने पर प्राथमिक उपचार प्रदान के बारे में बताया कि नाक को बंद करें और अपना मुंह बच्चे के मुंह पर रखें, ताकि मुंह कसकर बंद हो जाए, और एक सेकंड तक लगातार उसके मुंह में फूंकें। दूसरी बार दोहराएं। छाती को दबाने की शुरुआत अपने हाथ की एड़ी को उनकी छाती के बीच, निप्पलों के बीच रखकर करें, तथा अपना दूसरा हाथ ऊपर रखें।
