पलवल में वर्कशॉप में घुसे बदमाश ,ईट पत्थरो और रॉड से किया हमला

0
  • विरोध करने पर संचालक को थिनर डालकर जलाया
  • कैंप थाना पुलिस केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी।

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल में वर्कशॉप संचालक पर वर्कशॉप के अंदर घुसकर मारपीट कर उसके ऊपर थिनर व सिपरिट डालकर आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने मामले में घायल की शिकायत पर दो नाम जाट सहित 15 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में किस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण के मुताबिक डाडोता गांव निवासी जतिन कौशिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसने कैलाश नगर में सबमर्सिबल मैन्युफैक्चरिंग की वर्कशाप लगाई हुई है। वर्कशॉप पर पीड़ित व उसका फोरमैन धर्मेंद्र काम कर रहे थे। इस दौरान वर्कशॉप का गेट बजने की आवाज सुनाई दी। तो फोरमैन धर्मेंद्र ने गेट खोला। गेट पर दीपक व राहुल दोनों भाई खड़े हुए थे। दोनों ने वर्कशाप के अंदर घुसते ही उस पर ईट – पत्थरों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपियों ने वर्कशाप में थिनर व सिपरिट से भरी हुई रखी 5 लीटर की केन को उसके ऊपर छिड़क कर आग लगा दी। जिससे पीड़ित का पैर, पेंट, कुर्सी व अन्य सामान जल गया। इसी बीच जब उसके फोरमेन ने उसे बचाने का प्रयास किया। तो 12 से 13 अन्य युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए वर्कशॉप के अंदर आ गए। जिन्होंने फोरमैन की कनपटी पर देसी कट्टा लगाते हुए कहा कि दूर रहो नहीं तो मारे जाओगे। झगड़े का शोर सुनकर जब पड़ोसी आने लगे। तो दीपक ने देसी कट्टा उसकी कनपटी पर रखकर कहा कि यदि इस बारे में कोई कानूनी कार्रवाई की। तो तुझे और तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। अन्य आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। लोगों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद सहित 15 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *