पलवल जिले में ब्लॉक लेवल पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

इस कार्यक्रम में नगराधीश द्विजा ने बच्चों को मोटिवेट किया। 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल में मिशन बुनियाद व सुपर-100 कार्यक्रम को लेकर आज पलवल जिले में ब्लॉक लेवल पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगराधीश द्विजा ने बच्चों को मोटिवेट किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल भी मौजूद थे।मिशन बुनियाद व सुपर-100 कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय ने दोनों कार्यक्रमों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इच्छुक विद्यार्थी मिशन बुनियाद के लिए 25 जनवरी तो सुपर-100 के लिए 31 जनवरी तक पंजीकरण करवा सकेंगे। परीक्षा के बाद चयनित विद्यार्थियों को आईआईटी व नीट की बेहतर तैयारी करवाई जाएगी। मिशन बुनियाद व सुपर-100 कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा खंड स्तर पर जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है। इसमें जागरूकता से लेकर पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा आयोजन और कक्षा की शुरुआत तक की सभी जानकारी छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों के साथ साझा की जा रही है। नगराधीश द्विजा ने बताया कि हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग की तरफ से विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से बुनियाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके लिए ऐसे विद्यार्थी पंजीकरण करवा सकते हैं, जिन्होंने आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और नौवीं कक्षा में राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हों। इसके अलावा सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि मिशन बुनियाद व सुपर-100 कार्यक्रम को लेकर अवेयरनेस कार्यक्रम शुरू किया गया है। पलवल जिले के हथीन और हसनपुर ब्लॉक में यह कार्यक्रम किए जा चुके है। वहीं पलवल ब्लॉक में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में करीब 700 बच्चों ने भाग लिया है। बच्चों को मिशन बुनियाद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया है। मिशन बुनियाद व सुपर-100 कार्यक्रम सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। जिसमें सरकार द्वारा बच्चों को आईआईटी व नीट की बेहतर तैयारी करवाई जाएगी और पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद गरीब बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *