पलवल जाट धर्मशाला में महाराजा नाहर सिंह की प्रतिमा का अनावरण को लेकर हुई पंचायत

0

जाट धर्मशाला में 52 पालों के अध्यक्ष अरूण जेलदार की अध्यक्षता में पंचायत हुई।

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | पलवल की जाट धर्मशाला में 52 पालों के अध्यक्ष अरूण जेलदार की अध्यक्षता में पंचायत हुई। पंचायत में फैसला हुआ कि महाराजा नाहर सिंह की प्रतिमा का अनावरण 31 दिसंबर को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे। इस मौके पर सभी पालों व सभी वर्गों के लोगों को समारोह में आमंत्रित किया जाए। जाट धर्मशाला में हुई पंचायत में प्रतिमा अनावरण के बारे में जानकारी देते हुए सतबीर सिंह डागर ने बताया कि करीब 40 लाख रुपये की लगात से बनाई गई महाराजा नाहर सिंह की प्रतिमा बल्लभगढ  के दशहरा मैदान में प्रतिमा स्थापित की जा रही है।  घोड़े पर सवार राजा नाहर सिंह की प्रतिमा को अष्टधातु से बनाया गया है। भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड और मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रतिमा के लिए जमीन उपलब्ध करवाई थी। – प्रतिमा के अनावरण पर मथुरा से लेकर दिल्ली तक सभी पालों के प्रमुख पंच और गणमान्य नागरिकों और सभी 36 बिरादरियों के सरदारों को आमंत्रित किया जाएगा। जिन लोगों को आमंत्रित किया जाएगा उनमें राव तुलाराम के वंशज, कृष्णकौर दीपा, शहीद भगत सिंह के वंशज यादवेंद्र सिंह, चौधरी चरण के लिए पौत्र सासंद जयंत, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद सिंह, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रामविलास शर्मा, नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र, सोमवीर सांगवान, पूर्व सासंद अवतार सिंह भडाना, पूर्व मंत्री हर्षकुमार, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, आफताब अहमद, रहीसा खान, पूर्व मंत्री व विधायक इलियास खान सहित सभी नेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे। जाट धर्मशाला में 52 पालों के अध्यक्ष अरूण जेलदार की अध्यक्षता में हुई पंचायत में  समंदर चैयरमैन, पूर्व जिला पार्षद रविन्द्र चौहान, हरिश्चंद्र शास्त्री, रामप्रशाद रावत, ज्ञान सिंह चौहान, सुमेर सिंह जेलदार बहीन, बिजेंद्र सिंह तेवतिया जनौली, गिर्राज सिंह डागर धतीर, तेजसिंह डागर जौहरखेडा, धर्मवीर डागर मंडकौला, नौहवत सिंह लालपुर मथुरा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed