पलवल के चर्चित डीजे हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | पलवल के गांव छज्जूनगर के चर्चित डीजे हत्याकांड के 23 आरोपियों में से पुलिस ने फौजी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया हत्याकांड में प्रयुक्त किए गए हथियार को बरामद करने के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। पलवल में चर्चित 5 दिन पहले बृहस्पतिवार को गॉव छज्जूनगर में बच्चे के जन्मदिन पर डीजे बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। घर पर हमले का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया था जिसमें हमलावर पीड़ित के घर पर लाठी डंडों से हमला कर तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे थे यही नहीं घर के बाहर खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया बताया गया है जमीनी रंजिश को लेकर जितेंद्र चौहान और केसर पाल का झगड़ा पहले से चल रहा था कि बच्ची के जन्मदिवस पर चल रहे डीजे को लेकर एक बार फिर झगड़ा उग्र रूप ले गया और केसरपल सहित अन्य दर्जनों लोगों ने जितेंद्र चौहान के परिवार पर हमला कर उनकी बहन सुमरन की गोली मारकर हत्या कर दी शिकायत के आधार पर दर्ज मामले पर हत्या के पहले हफ्ते में ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 23 आरोपियों में से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है डीएसपी दिनेश यादव ने बताया इस मामले के मुख्य आरोपी केसरपाल, मनीष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है रिमांड के दौरान इनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया जाएगा उन्होंने बताया पुलिस टीमे लगातार इनके ठिकानो पर दबिश दे रही है जल्दी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *