पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा समिति हरियाणा ने पौधे रोपित किए

City24news/नरवीर यादव
कुरुक्षेत्र। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा समिति हरियाणा द्वारा पीपल के पौधे रोपित किए गए। साइकिल के साधन को प्रोत्साहित करने के साथ साथ पौधारोपण का कार्य प्रेरणा समिति हरियाणा निरंतर कर रही है। प्रेरणा समिति हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार वर्मा, कार्यकारी सदस्य कर्म चंद और डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने मिलकर पुलिस लाइन के बाहर पांच पीपल के पौधे रोपित किए। इससे पूर्व वे अपने साइकिल पर पौधे रखकर लाए और शहर में साइकिल यात्रा भी निकाली। डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पीपली का नाम पीपली इसलिए था कि यहां पर बहुत अधिक पीपल थे लेकिन अब उनका प्रयास है कि पुन: पीपली में पीपल बहुत बड़ी संख्या में हों। कर्म चंद ने कहा कि वे इनकी रक्षा करते रहेंगे। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि वृक्ष मनुष्य के जीवन का आधार है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्म दिन अथवा अन्य अवसरों पर पौधे रोपित करने चाहिए। श्राद्ध के समय में पौधे रोपित करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।