परिनिवार्ण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर को हथीन में दी श्रद्धांजलि
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | बुधवार को हथीन शहर के वार्ड नंबर 9 स्थित अंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हथीन के उपमंडल अधिकारी नागरिक लक्ष्मीनारायण ने भाग लेकर डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिनिवार्ण दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे। उन्होंने दलित जाति के लिए काफी काम किया। वे समाज से भेदभाव को खत्म करना चाहते थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन के लिए लोगों को प्रेरित किया और समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने हमेशा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकार के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वे आज़ादी के बाद भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के सात सदस्यों में से एक थे। भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथी पर हम उनके प्रेरणादायक विचारों को याद कर रहे हैं, जो आज भी युवाओं में नई ऊर्जा भरने का काम करते हैं। इस मौके पर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राजवीर, वार्ड नंबर 9 की महिला पार्षद सीमा के प्रतिनिधि अशोक कुमार, विष्णु तंवर, विजय, राजकुमार, धर्मवीर आदि ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी।