पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात अभियान के तहत एसडीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण।

0

– लापरवाही मिलने पर सुधार करने के दिए निर्देश, स्कूलों में हो केवल शिक्षण संबंधी कार्य।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात अभियान के अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था में सुधार व अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज उपमंडल अधिकारी (ना.) तावड़ू जितेंद्र कुमार गर्ग ने ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर अहीर स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में एक कक्षा में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं पाया, वहीं एक अन्य शिक्षक मोबाइल पर बातचीत में व्यस्त था तथा विद्यार्थी कक्षाओं में पढ़ाई करने के बजाय इधर-उधर घूमते नजर आए। 

 एसडीएम ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर लापरवाही है, स्कूलों में शिक्षण कार्य के प्रति गंभीरता के स्थान पर अध्यापक केवल औपचारिकता निभा रहे हैं। सभी अध्यापक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें तथा स्कूलों में स्कूल समय में केवल शिक्षण संबंधी कार्य ही करें। इसके बाद उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला, डिंगरहेड़ी का भी निरीक्षण किया। यहां पर दो अध्यापिकाएं कक्षा से बाहर बैठकर आपस में बातचीत करती मिलीं, जबकि बच्चे शिक्षण कार्य से वंचित थे। उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्याध्यापक को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक बुलाकर शिक्षा कार्यों के प्रति सुधार पर विस्तृत विचार-विमर्श करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि स्कूल में शिक्षण व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि बच्चों का उज्ज्वल भविष्य तभी संभव है जब शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएं। पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात अभियान का उद्देश्य मेवात में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था स्थापित करना ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *