नौकरी लगाने के नाम पर 19 लाख की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

0

city24news@रोबिन माथुर 

हथीन| एवीटी स्टाफ हथीन ने नौकरी लगाने के नाम पर 19 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित विकास सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एवीटी स्टाफ के इंचार्ज पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जमशेद अली ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी विकास सिंह को बस अड्डे के क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी विकास सिंह के खिलाफ वार्ड नम्बर 13 निवासी कोमल ने 20 सितंबर 2021 को हथीन थाना में धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया। कोमल ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि विकास ने नेशनल सैम्पल सर्वे सर्विस में पांच लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर 19 लाख रुपए ले लिए। आरोपी ने शिकायतकर्ता कोमल, उसके पति विनय, प्रेम निवासी घरौट, फरीदाबाद के नरेश एवं नरेश निवासी हथीन को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपी ने पांचों को नौकरी लगवाने के लिए 19 लाख रुपए ले लिए। फर्जी नियुक्ति पत्र, प्रशिक्षण पत्र एवं जॉइनिंग लेटर दे दिए। पांचों की नौकरी नही लगी तो आरोपी से रुपए मांगे। आरोपी ने रुपए वापिस नही दिए। आरोपी के पिता मांगेराम एवं उसकी पत्नी ने भी आरोपी का पक्ष लिया। आरोपी के पिता मांगे राम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एवीटी स्टाफ के इंचार्ज दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी विकास सिंह को गुरुवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *