नेशनल हाईवे पर दिन भर छाया रहा कोहरा

0
  • कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी 
  • कोहरे में लोगों ने सावधानी से चलाएं वाहन 

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | क्षेत्र में सोमवार को भी  छाया रहा कोहरा दोपहर 1 बजे के बाद लोगों ने सूर्यदेव के दर्शन किए । जहां यह कोहरा किसानों की गेहूं, जौ की फसल के लिए लाभदायक है तो वहीं यह कोहरा सरसों की फसल के लिए नुकसान दायक है। कोहरा भी इतना घना था कि सड़क पर 10 मीटर दूर का भी साफ नहीं दिख रहा था। इस स्थिति में लोगों को काफी परेशानी हुई लेकिन लगातार पड़ रहे कोहरे में वाहन चालकों ने सावधानी से अपने अपने वाहन चलाए और सावधानी बरती। वाहन चालकों को सावधानी की वजह से कोहरे में कोई दुर्घटना घटित नही हुई सब लोग सावधानी पूर्वक अपने अपने स्थानों पर पहुंचे । चालकों को तो कोहरे से बचने के लिए हैड लाइट जलाकर चलना पड़ा। इधर, दिन और रात के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान न्यूनतम पारा 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

गौरतलब है कि सर्दी के सीजन में पिछले 20  दिन से कोहरा पड़ रहा है। लगातार पड़ रहे कोहरे की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है क्यों की लोग समय पर अपनी अपनी ड्यूटियों पर नही पहुंच पा रहे हैं। एक तरफ जहां लोग कोहरे की वजह से परेशान हैं तो वहीं ठंड और कोहरे की वजह से पशु  भी काफी परेशान हैं। इस दौरान तापमान में गिरावट आने से मौसम में ठंडक अधिक बढ़ गई। पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा रहा। इस सीजन में यह पहला मौका नहीं है।  इतना अधिक कोहरा लगातार जारी है।।कोहरे की स्थिति का अंदाजा इससे बखूबी लगाया जा सकता है कि सड़क पर 10 मीटर की दूरी का भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में नेशनल हाईवे-19 व स्टेट हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को बेहद मशक्कत करनी पड़ी। ड्राइवर्स ने अपनी सुरक्षा के लिए गाड़ियों की हैड लाइट जलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *