नूंह शहर में गन हाउस में धमाका, दुकान की दीवारें उड़ी,3–4 लोग घायल
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह शहर में गुरुग्राम–अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर जोगीपुर रोड के समीप स्थित सत्यम गन हाउस में दोपहर करीब 1 बजे के बाद जोरदार ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि दुकान की दीवारों के परखच्चे उड़ गए और दुकान के मुख्य द्वार पर लगे कांच करीब 50 फीट दूर हाईवे तक जा गिरे।
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घटना में गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नूंह भेजा गया है।
ब्लास्ट के कारण दुकान के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दमकल विभाग के फायरमैन तारिफ ने बताया कि उन्हें डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि चीनी मोटर्स के पास स्थित गन हाउस में ब्लास्ट हुआ है और आग लगने की आशंका है। मौके पर पहुंचने पर दुकान की दीवारें टूटी हुई मिलीं और सामान बिखरा हुआ था, हालांकि आग पूरी तरह काबू में थी और किसी प्रकार की सक्रिय आग नहीं पाई गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी आयुष यादव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती तौर पर किसी साजिश या विस्फोटक सामग्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर तैनात हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही ब्लास्ट के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
