नूंह विधायक आफताब अहमद ने जिला परिषद की रिव्यू बैठक ली
- विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा 5 करोड रुपए की विकास कार्यों की ग्रांट दी थी।
- अधिकारियों की लापरवाही से नहीं हुई अभी तक विकास कार्य।
city24news@अनिल मोहनिया
नूंह विधायक आफताब अहमद जिला परिषद के कार्यालय पहुंचे। विधायक आफताब अहमद ने जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी प्रदीप अहलावत के साथ जिला परिषद के विकास कार्य की रिव्यू बैठक की जिसमें उन्होंने विधायक के विकास कार्य की जानकारी ली। विधायक आफताब ने कहा कि विधायक के नाते विकास कार्य पंचायत डिपार्मेंट से संबंधित या अन्य विभागों से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 5 करोड़ की ग्रांट विधायक को विकास कार्य के लिए दी थी। मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई 5 करोड़ की ग्रांट के कार्य आज तक भी पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रांट को दिए 3 साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक विकास कार्य पूरे नहीं किए गए हैं। ग्रांट के मुद्दे को अधिकारियों से लेकर विधानसभा तक उठ चुके हैं। आफताब अहमद ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी पैसे देने से ही पूरी नहीं हो जाती लोगों के जो विकास कार्य हैं उन्हें पूरे करना चाहिए। आज इसी को लेकर जिला परिषद के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक की है। वही विधायक ने कहा कि विधायक आदर्श नगर योजना के तहत जो विकास कार्य होने थे अभी तक वह कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डी प्लान के द्वारा जो विकास कार्य की योजनाएं बनाई गई थी वह भी अभी अधूरी पड़ी है। आज इन्हीं सब बातों को लेकर जिला परिषद के अधिकारियों से बातचीत की गई है और कितने समय के अंदर यह सभी कार्य पूरे हो जाएंगे उनकी भी जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लेक्चरर व्यवस्था के वजह से विकास कार्य पूरे नहीं हो पा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि जितने भी विकास कार्य हैं वह जल्द से जल्द पूरे किए जाएं ताकि लोगों को सरकार के द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ मिल सके। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सरकार विधायकों को ग्रांट देती है उन सभी ग्रांट का समय पर कार्य किए जाएं ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।