नूंह में हुई ट्रैफिक नियमों से संबन्धित परीक्षा।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह में बुधवार को आयोजित ट्रैफिक नियमों से संबन्धित परीक्षा में भाग लेनें वाले 390 बच्चों में से 12 बच्चों ने प्रथम, 12 बच्चों ने द्वितीय व 12 बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृत्तीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह पृथ्वी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा एवं शिवकुमार BEO. ने ईनाम में स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया ।
ओपी सिंह माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एंव हाईवे करनाल हरदीप सिंह दून के दिशा-निर्देशानुसार सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया जा रहा है ।
पुलिस द्वारा जिला नूंह में बुधवार को तृतीय स्तर की यह प्रतियोगिता कराई जा चुकी है । जिसमें 390 बच्चों ने भाग लिया । परीक्षा उत्तीर्ण किये गये 36 बच्चों में से 12 बच्चों ने प्रथम, 12 बच्चों ने द्वितीय व 12 बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 12 बच्चों को उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह पृथ्वी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी नूंह राजेन्द्र शर्मा एवं शिवकुमार ने एक-2 स्मृति चिह्न, ईनाम व एक-2 प्रशंसा पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 12 बच्चों को एक-2 स्मृति चिह्न, ईनाम व एक-2 प्रशंसा पत्र एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 12 बच्चों को एक-2 स्मृति चिह्न, ईनाम व एक-2 प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा परीक्षा को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने और परीक्षा के दौरान प्रशासन का सहयोग करने पर सामाजिक संस्था/स्कूली अध्यापक व अन्य लोगों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राजकीय मॉडर्न संस्कृति स्कूल नूंह के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, निरीक्षक सुखवीर सिंह एवं बाबूलाल थाना यातायात नूंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
