नूंह में आतिशबाजी के गोदाम पर एसडीएम की बड़ी छापेमारी, भारी मात्रा में बम-पटाखे बरामद।

0

City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | नूंह जिले में अवैध आतिशबाजी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम अंकिता पंवार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने नूंह में स्थित एक आतिशबाजी के गोदाम पर छापेमारी कर भारी मात्रा में बम और पटाखे बरामद किए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन को लंबे समय से अवैध रूप से आतिशबाजी भंडारण की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते एसडीएम अंकिता पंवार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। मौके पर बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों के रखी गई बड़ी मात्रा में आतिशबाजी सामग्री मिली, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।

छापेमारी के दौरान बरामद किए गए बम-पटाखों को जब्त कर लिया गया है और गोदाम संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा लाइसेंस, भंडारण क्षमता और सुरक्षा इंतजामों की भी जांच की जा रही है।

एसडीएम अंकिता पंवार ने कहा कि जिले में अवैध आतिशबाजी के भंडारण और बिक्री को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इस कार्रवाई के बाद नूंह जिले में अवैध आतिशबाजी कारोबार करने वालों में प्रशासन का खौफ देखने को मिल रहा है, वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *