नूंह पुलिस की मानवीय पहल,शाह चौखा गांव में गरीबों को बांटे कंबल
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत जिला नूंह में पुनहाना थाना की पुलिस टीम ने एक सराहनीय मानवीय पहल की है। सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस टीम ने शाह चौखा गांव में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए।
मंगलवार को पुनहाना थाना प्रभारी निरीक्षक ओमबीर की टीम ने शाह चौखा गांव में गरीब महिलाओं और बुजुर्गों को कानून-व्यवस्था का पालन करने और अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को ठंड से बचाना है। नूंह पुलिस की इस पहल की गांववासियों ने खूब प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखती है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए भी आगे आती है।
गौरतलब है कि इससे पहले जिले के मोहम्मदपुर अहिर थाना पुलिस ने भी बाल गृह के बच्चों को गर्म कपड़े और अन्य सामग्री वितरित कर मानवता की मिसाल पेश की थी।
