नूंह जिले के पल्ला गांव में एक शादी समारोह के कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब महिला डांसर के साथ एक नाच देखने वाले दर्शक ने छेड़छाड़ कर डाली।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जैसे ही महिला डांसर डांस कर रही थी, तभी उसके साथ स्टेज पर बैठे एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की।
जैसे ही महिला डांसर के साथ छेड़छाड़ हुई तो वहां पर मौजूद सुरक्षा के लिए लगाए गए गांव के निजी लोगों ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी और मारपीट इतनी बढ़ गई की स्टेज पर जमकर लाठियां डंडे चले और कुर्सियां फेंकी गई।
जिससे वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई नूंह शहर थाने की पुलिस ने मामला शांत कराया और इस मामले की सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा रहा है कि मेवाती डांसर के स्टेज पर जमकर लाठियां चल रही है और एक व्यक्ति को पीटा जा रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में महिला डांसर दीवार कूदकर भागती हुए पुलिस की गाड़ी में बैठती हुई नजर आ रही है।
इस कार्यक्रम में बालीवुड सिंगर सलमान अली भी पहुंचे, लेकिन जब यह मामला हुआ सलमान अली अपना कार्यक्रम पूरा कर वहां से निकल चुके थे।
जिसके बाद स्टेज पर मेवाती डांसर असमीना आई और उसके साथ छेड़छाड़ हुई और मामला गंभीर बन गया।
