नूंह जिला युवा महोत्सव 2025 का हुआ भव्य समापन, युवाओं ने दिखाया हुनर और जोश का जलवा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला मुख्यालय में स्थित बाल भवन सामुदायिक केंद्र नूंह में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश कुमार जैन, आर के जैन इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधक निर्देशक ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना को सशक्त बनाते हैं।
महोत्सव के दौरान जिले के विभिन्न संस्थानों, कॉलेजों और स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, लोकगीत, गायन, कविता, पेंटिंग, विज्ञान प्रदर्शनी, स्टोरी राइटिंग और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
आई.टी.आई. नूंह के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन युवाओं को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हरियाणा, जिला प्रशासन, निर्णायक मंडल तथा सभी सहयोगी संस्थानों का आभार व्यक्त किया।
आयोजन में विजेताओं को पुरस्कार राशि के रूप में
प्रथम स्थान पर 3100,
द्वितीय स्थान पर 2100
और तृतीय स्थान पर 1100
नकद इनाम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विजेता प्रतिभागियों की सूची
साइंस मेला (सोलो)
प्रथम – रविंदर
द्वितीय – युवराज
तृतीय – तेजपाल
साइंस मेला (ग्रुप)
प्रथम – नीलोफर, तौसीन
द्वितीय – नावेद, मोहम्मद मॉरिस
तृतीय – अब्दुल फजल, सवालिया
स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता
प्रथम – दिव्या द्वितीय – कोमल तृतीय – जेबा परवीन
वेलकम सॉन्ग प्रतियोगिता
प्रथम – छाया
द्वितीय – रज़िया
तृतीय – मासूमा
पोएट्री रेसाइटेशन
प्रथम – सोनिया
द्वितीय – काजल
तृतीय – दीपिका
पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम – गौरव
द्वितीय – प्रीति
तृतीय – राजू
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। मंच संचालन एवं व्यवस्थाओं में आई.टी.आई. नूह के प्रशिक्षकों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
महोत्सव के समापन पर “युवा शक्ति – राष्ट्र की शक्ति” का नारा गूंजा और सभी प्रतिभागियों ने अगले वर्ष और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।
