नूंह जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | कांग्रेस कार्यालय कमेटी नूंह में कांग्रेस स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के इतिहास, उसके सिद्धांतों और संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी नेताओं ने एकजुट रहकर जनता की सेवा और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी नूंह के जिला अध्यक्ष शहीदा खान ने की।
नूंह से विधायक एवं पूर्व मंत्री आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका विधायक इंजीनियर मामन खान सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।
पूर्व मंत्री व नूंह से विधायक आफताब अहमद ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 में कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई आज 28 दिसंबर 2025 को कांग्रेस पार्टी ने अपना 140वां स्थापना दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आज़ादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और संविधान की रक्षा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। आज भी पार्टी आम जनता की आवाज़ बनकर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है।
जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शहीदा खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं के हितों के लिए काम करती रही है। स्थापना दिवस हमें पार्टी के मूल्यों और विचारधारा पर चलते हुए संगठन को और सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है।
वहीं फिरोजपुर झिरका विधायक इंजीनियर मामन खान सहित अन्य नेताओं और पूर्व विधायकों ने भी कांग्रेस स्थापना दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि पार्टी का इतिहास बलिदान, संघर्ष और जनसेवा से भरा हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की एकता और मजबूती के लिए संकल्प लिया और कांग्रेस के झंडे तले जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री एवं विधायक चौधरी आफताब अहमद नूंह , विधायक मम्मन खान फिरोजपुर झिरका, अख्तर हुसैन काटपुरी, महेंद्र सिंह एस सी सेल अध्यक्ष, राबिया सेवा दल प्रधान , आसिफ अली जिला प्रवक्ता , शाहीन शम्स, एडवोकेट साहुन, रज्जाक पटवारी, इम्तियाज गोकुलपुर, अजहरुद्दीन सरपंच, मुबारिक मलिक, अख्तर हुसैन चन्देनी, साजिद सरपंच रेवासन, हासिम गंगवानी, डॉ. उस्मान, उमर मोहम्मद, तालीम, रिजवाना सेवा दल, असलम जुबैर, असद जयसिंहपुर सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
